इंस्टाग्राम रील्स पर पाउडर ट्रांजीशन के वीडियो गायब, कंपनी तलाश रही नए इन्फ्लुएंसर

10:46

खुले में सोच डेस्क। लॉकडाउन में जब से भारत सरकार ने चाइनीज ऐप बंद किए है। तभी से इंस्टाग्राम नामक ऐप ने नया बवासीर शुरू किया है 'इंस्टा रील्स'। जब तक टिक-टॉक था तब तक कुछ ही यंगस्टर्स बेरोजगार घूम रहे थे, लेकिन इंस्टा रील के आने से जैसे जॉब की कमी हो गई हो। वहीं टिक-टॉक पर पाउडर ट्रांजीशन वाले वीडियो बनाकर किलो भर के पाउडर फेकने वाले इन्फ्लुएंसर भी गायब हो गए। इससे रील्स में मनोरंजन और मोबाइल पर उड़ते धुए की कमी को देखते हुए अब कई कंपनियां फिर से नए एम्बसडर की तलाश में हैं। ऐसे एम्बसडर जो इन्फ्लुएंसर भी हो और पाउडर उड़ाने में एक्सपर्ट भी।




खुले में सोच के सूत्र ने बताया कि अभी तक बड़ी कंपनियां बड़े स्टार्स पर पैसा लगाती थी, लेकिन जब से उन्होंने चिलगोजो की रील्स देखी है तब से वे खुद भी पता नहीं कौनसा पाउडर लेने लगे हैं। इंस्टा रील की बढ़ती पॉपुलरिटी को ध्यान में रखते हुए एम एक्स टकाटक,मोज ऐप और स्नैपचैट जैसी ऐप्स भी आपस में इंडियन पाउडर लीग कराने का विचार कर रही है। देखना होगा क्या कोई ऐसा पाउडर उड़ाने वाला मिलता है या फिर से मोबाइल टेड़ा कर के सिर्फ कमर देखते ही रह जाएंगे। 

You Might Also Like

0 comments

#keepsmiling #Throwback #photoshoot #clickoftheday #Photography #followforfollow #doubletap #like4like #red #tshirt #slim is the #target

A post shared by खुले में 'सोच' (@devendragore25) on