फेकू खबरी: होस्टल के मेस में दिखी पनीर की सब्जी , ख़ुशी से 2 लड़के बेहोश 3 की हालत गंभीर

00:44


कोटा,
बुधवार शाम कोटा के एक बदनाम होस्टल में एक बहुत बड़ी घटना घटी जब होस्टल के मेस में बच्चो को स्वादिष्ट खाना खाकर पेट खराब हो गया। होस्टल में ऐसा पहली बार हुआ जब एक-एक बच्चे को पनीर के टुकड़े देखने के साथ खाने को भी मिले। लड़को की आँखे तब फटी जब उन्होंने देखा की आखरी डब्बे में दो गुलाब-जामुन भी मिले। ये देख कर दो लड़के तो मौके पर ही बेहोश हो गए थे जिन्हें तुरंत अस्पताल भर्ती कराया गया और 3 की हालत गंभीर बताई गयी है। 


जब खुले में 'सोच' के संवाददाता ने कुछ होस्टल के लड़कों से बात  की तब  बहुत सारे चौकाने वाले खुलासे किए। होस्टल में रहने वाले राहुल ने बताया की " मुझे यहाँ रहते हुए करीब 2 साल हो गए पर कभी भी पूरी-पनीर की सब्जी खाने को नहीं मिली जब भी बनती थी सारे भूखे नंगे लोग टूट पड़ते थे। कल जब मैंने डिब्बा खोला तो मेरे होश उड़ गए साथ में रहने वाला मेरा जिगरी यार चंदू तो बेहोश ही हो गया और मेरी आँखों से आंसू निकल आये|"

हमने जब होस्टल के वार्डन  से बात की तो उन्होंने मुँह चिढ़ाते हुए हमें बताया की "अक्सर यहाँ बच्चे डिमांड करते रहते थे कुछ अच्छा बनाओ अच्छा बनाओ नहीं तो भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे तभी हमने अपने 'कुकिंग स्कैम' से पैसे निकल कर बच्चो पर दया कर दी और हमने आज स्वादिष्ट खाना खिलाने का प्राण लिया।" 



हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है की कितने लड़को को पनीर नसीब हुआ है पर होस्टल में सारे लोग दहशत में जी रहे है पता नहीं अब कब अच्छा खाना नसीब हो जाये और बच्चे शॉक से बीमार पड़ जाये। 





You Might Also Like

0 comments

#keepsmiling #Throwback #photoshoot #clickoftheday #Photography #followforfollow #doubletap #like4like #red #tshirt #slim is the #target

A post shared by खुले में 'सोच' (@devendragore25) on