फेकू खबरी: 'सेल्फी जिम' देख उमड़ी भीड़, युवाओ में भारी उत्साह
07:02
भोपाल
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर देखा जा रहा था कि कुछ लोग जिम में सेल्फी लेकर अपने -अपने फेसबुक पेज व इंस्टाग्राम पेज #हैशटैग के साथ फोटो अपलोड करते दिख जाते है, पर हद्द तो तब हो गयी जब लोग सिर्फ ये बताने के लिए अपलोड करने लगे कि उन्होंने जिम अपने किसी करीबी को जलाने या ये बताने के लिए ज्वाइन किया है तो फलाना जिम मालिक ने एक अपनी नयी जिम सीरीज खोलने का फैसला लिया है। इस जिम का नाम होगा 'सेल्फी जिम'।
जब खुले में 'सोच' के संवाददाता ने जिम मालिक चिंटू से पुछा की इस नए जिम की खासियत क्या होगी तो आप भी पढ़िए उन्होंने क्या कहा " मैं ४ साल से जिम चला रहा हूँ लोग अब अपनी हेल्थ को लेकर काफी कॉन्शियस हो गए है पर जब से मैंने जब से जिम खोला है यहाँ बहुत सारे लड़के-लड़कियां आते है पर मेरे लिए ये जिम खोलना मुसीबत से कम नहीं रहा। जो भी सुबह जिम आता था वो वर्कआउट कम सेल्फी ही सेल्फी लेने में लगा रहता । ऊपर से जब भी कोई लड़का फेसबुक पर फोटो अपलोड करता साथ में मुझे भी टैग करता। भाई तेरे फुद्दू जैसे कैप्शन (Pain is temporary, pride is forever.) में मैं क्या करूँगा।"
जब हमने उनसे आगे पुछा की अब इस नए जिम की खासियत क्या है तो चिंटू मास्टर ने बताया कि "इस जिम की खासियत ये है कि यहाँ आपको मात्र ₹ 500 देकर थोड़ा पानी छिड़ककर पसीने वाली फीलिंग देकर आप 2 से 4 सेल्फी ले सकते है, और हमने अलग-अलग सेल्फी काउंटर भी बनाये है जहा प्लास्टिक के डम्बल के साथ बहुत सारे जिम इक्विपमेंट भी होंगे| और जब से लॉन्च किया है अभी तक 50 रेजिस्ट्रेशन्स हो भी गए है।"
ये पढ़ा क्या - फेकू खबरी: बनियान से नाक पोछने पर मम्मी ने की जमकर पिटाई, लड़के ने लिखा कम्पनी को खुला पत्र!
हमने जिन लोगो ने सेल्फी जिम ज्वाइन किया है उनसे बात की तो रीटा ने बताया की "पहले मुझे पसीना बहाने के लिए मेहनत करनी पड़ती थी फोटोज के लिए फिल्टर्स का इस्तेमाल करना पड़ता था जब से मुझे सेल्फी जिम का पता लगा मैंने तुरंत ज्वाइन किया और साथ में कुछ दोस्तों को भी ज्वाइन करवाया अब मुझे मेहनत भी नहीं करना पड़ता और मेरे अब सोशल मीडिया पर लाइक्स और फोलोवर्स दोनों बढ़ने लगे है|"
वही पास खड़े विशाल से भी हमने पुछा तो उन्होंने भी अपने एक फैमिली पैक की दर्द भरी कहानी सुनाई और अब इस जिम के खुलने से बेहद खुश है और अब रोज़ जाते भी है और खूब जमकर तारीफ़ बटोर रहे है|
जब से सोशल मीडिया आया है दिखावे की दुनिया में बढ़ावा आया है तो क्या आप भी करेंगे इस जिम को ज्वाइन ?
तब तक अपनी हेल्थ का रखे ख्याल और है सेल्फी नहीं सेल्फ कॉन्शियस बनिए और खुले में 'सोच' करे 'शौच' नहीं।
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर देखा जा रहा था कि कुछ लोग जिम में सेल्फी लेकर अपने -अपने फेसबुक पेज व इंस्टाग्राम पेज #हैशटैग के साथ फोटो अपलोड करते दिख जाते है, पर हद्द तो तब हो गयी जब लोग सिर्फ ये बताने के लिए अपलोड करने लगे कि उन्होंने जिम अपने किसी करीबी को जलाने या ये बताने के लिए ज्वाइन किया है तो फलाना जिम मालिक ने एक अपनी नयी जिम सीरीज खोलने का फैसला लिया है। इस जिम का नाम होगा 'सेल्फी जिम'।
जब खुले में 'सोच' के संवाददाता ने जिम मालिक चिंटू से पुछा की इस नए जिम की खासियत क्या होगी तो आप भी पढ़िए उन्होंने क्या कहा " मैं ४ साल से जिम चला रहा हूँ लोग अब अपनी हेल्थ को लेकर काफी कॉन्शियस हो गए है पर जब से मैंने जब से जिम खोला है यहाँ बहुत सारे लड़के-लड़कियां आते है पर मेरे लिए ये जिम खोलना मुसीबत से कम नहीं रहा। जो भी सुबह जिम आता था वो वर्कआउट कम सेल्फी ही सेल्फी लेने में लगा रहता । ऊपर से जब भी कोई लड़का फेसबुक पर फोटो अपलोड करता साथ में मुझे भी टैग करता। भाई तेरे फुद्दू जैसे कैप्शन (Pain is temporary, pride is forever.) में मैं क्या करूँगा।"
जब हमने उनसे आगे पुछा की अब इस नए जिम की खासियत क्या है तो चिंटू मास्टर ने बताया कि "इस जिम की खासियत ये है कि यहाँ आपको मात्र ₹ 500 देकर थोड़ा पानी छिड़ककर पसीने वाली फीलिंग देकर आप 2 से 4 सेल्फी ले सकते है, और हमने अलग-अलग सेल्फी काउंटर भी बनाये है जहा प्लास्टिक के डम्बल के साथ बहुत सारे जिम इक्विपमेंट भी होंगे| और जब से लॉन्च किया है अभी तक 50 रेजिस्ट्रेशन्स हो भी गए है।"
ये पढ़ा क्या - फेकू खबरी: बनियान से नाक पोछने पर मम्मी ने की जमकर पिटाई, लड़के ने लिखा कम्पनी को खुला पत्र!
हमने जिन लोगो ने सेल्फी जिम ज्वाइन किया है उनसे बात की तो रीटा ने बताया की "पहले मुझे पसीना बहाने के लिए मेहनत करनी पड़ती थी फोटोज के लिए फिल्टर्स का इस्तेमाल करना पड़ता था जब से मुझे सेल्फी जिम का पता लगा मैंने तुरंत ज्वाइन किया और साथ में कुछ दोस्तों को भी ज्वाइन करवाया अब मुझे मेहनत भी नहीं करना पड़ता और मेरे अब सोशल मीडिया पर लाइक्स और फोलोवर्स दोनों बढ़ने लगे है|"
वही पास खड़े विशाल से भी हमने पुछा तो उन्होंने भी अपने एक फैमिली पैक की दर्द भरी कहानी सुनाई और अब इस जिम के खुलने से बेहद खुश है और अब रोज़ जाते भी है और खूब जमकर तारीफ़ बटोर रहे है|
जब से सोशल मीडिया आया है दिखावे की दुनिया में बढ़ावा आया है तो क्या आप भी करेंगे इस जिम को ज्वाइन ?
तब तक अपनी हेल्थ का रखे ख्याल और है सेल्फी नहीं सेल्फ कॉन्शियस बनिए और खुले में 'सोच' करे 'शौच' नहीं।

0 comments